Lucknow News : राज्य स्तरीय टेनिस रै​किंग टूर्नामेंट 25 जनवरी से, प्रदेश भर के उम्दा खिलाड़ी करेंगे जोर-आजमाइश

UPT | टूर्नामेंट को लेकर प्रेसवार्ता करते पवन सागर व पुनीत अग्रवाल।

Jan 17, 2025 19:24

राजधानी लखनऊ में आगामी 25 जनवरी से राज्य स्तरीय टेनिस रै​किंग टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें यूपी के 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में आगामी 25 जनवरी से राज्य स्तरीय टेनिस रै​किंग टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसमें यूपी के 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के मैच लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी की ओर से आयोजित चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट एक फरवरी तक चलेगा। प्रदेश में टेनिस को प्रमोट करने और खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण रेंकिंग अंक पाने का मौका देने के लिए यह टूर्नामेंट अहम भूमिका निभाएगा।    
  
टूर्नामेंट में 150 से अधिक खिलाड़ी में लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट संयोजक पवन सागर ने शुक्रवार को बताया कि आठ दिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष और महिलाओं के एकल व युगल के मुकाबलों के अलावा आयु वर्ग में भी स्पर्धाएं होंगी। इसमें अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-1 और  अंडर-18 आयु वर्ग में बालक-बालिका एकल और युगल वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश के 150 से अधिक उम्दा खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे। इसमें प्रदेश के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। खेल प्रेमियों को रोमांचक मैच में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर महत्वपूर्ण रैंकिंग प्वाइंट भी मिलेंगे। 



प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को मिलेगा मंच 
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए एक का मंच प्रदान करेगा। यह न केवल खिलाड़ियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को टेनिस के प्रति प्रेरित करने और जमीनी स्तर पर इस खेल को प्रोत्साहन देने का भी काम करेगा। 

Also Read