हरदोई में जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई : डिफाल्टर होने पर अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश, लापरवाही देख सख्त रूख अपनाया

UPT | निर्देश जारी करते जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

Dec 07, 2024 01:42

अधिकारियों की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने डिफाल्टर श्रेणी में आने वाले अधिकारियों को अवकाश न देने के निर्देश जारी किए हैं।

Short Highlights
  • जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह बोले -डिफाल्टर होने पर नहीं मिलेगा अवकाश।
  • आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही देखने के बाद कड़ा रुख।
Hardoi News : हरदोई के जिलाधिकारी ने अफसरों की लापरवाही को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी ने डिफॉल्टर श्रेणी में आने वाले अफसरों को छुट्टी न देने के निर्देश जारी किए हैं और साथ ही कहा है कि अगर आगे भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को देखते हुए सख्त रुख अपनाते हुए ऐसा किया है।

डिफाल्टर श्रेणी वाले अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान सख्त रुख अपनाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खान निरीक्षक, तहसीलदार शाहाबाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मल्लावां व नगर पंचायत कछौना पटासैनी के स्तर पर आईजीआरएस मामलों के डिफाल्टर संदर्भ मिलने पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि चालू माह में इन अधिकारियों का कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए। इसके लिए अवकाश स्वीकृत करने वाले अधिकारी को लिखित रूप से सूचित किया जाए।

स्थिति में सुधार न होने पर होगी कठोर कार्रवाई 
उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार न होने पर आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी। असंतुष्ट फीडबैक की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी तान्या सिंह व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

Also Read