हरदोई की इशिता का हुआ यूपीएससी में चयन : मिली 154वीं रैंक, दूसरे प्रयास में मिली सफलता 

UPT | इशिता गुप्ता।

Apr 17, 2024 22:40

हरदोई शहर के नघेटा रोड स्थित निर्मला नर्सिंग होम के डॉ. आरपी गुप्ता एवं डॉ. अंजू गुप्ता की पुत्री इशिता गुप्ता ने यूपीएससी में धमाल मचा दिया है। पूरे देश में इशिता ने 154वीं रैंक हासिल की है। इस खबर से इशिता के परिजनों व रिश्तेदारों के अलावा हरदोई जनपद में खुशी का माहौल है।

Hardoi News : हरदोई की इशिता गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 154वीं रैंक हाशिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। इशिता गुप्ता को ये कामयाबी उनके दूसरे प्रयास में हासिल हुई है। इशिता गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधीन इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से बैचलर की डिग्री प्राप्त की है। डॉक्टर दंपति की बेटी का आईपीएस में चयन होने के बाद लोग बधाइयां देने उनके घर पहुंच रहे है। उनका सिलेक्शन आईपीएस में होगा ऐसा बताया जा रहा है।

हरदोई शहर के नघेटा रोड स्थित निर्मला नर्सिंग होम के डॉ. आरपी गुप्ता एवं डॉ. अंजू गुप्ता की पुत्री इशिता गुप्ता ने यूपीएससी में धमाल मचा दिया है। पूरे देश में इशिता ने 154वीं रैंक हासिल की है। इस खबर से इशिता के परिजनों व रिश्तेदारों के अलावा हरदोई जनपद में खुशी का माहौल है। दूसरे प्रयास में सफलता पाने वाली इशिता गुप्ता को आईपीएस एलॉट होगा। 

22 साल की उम्र में इशिता को मिली बेहतरीन सफलता
बेटी की तरक्की पर फूले नहीं समा रहे पिता आरपी गुप्ता ने बताया कि इशिता की उम्र अभी महज 22 साल ही है। उनकी हाईस्कूल की पढ़ाई हरदोई में हुई। सेंट जेवियर्स स्कूल से हाईस्कूल और 12वीं की परीक्षा उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंतकुंज नई दिल्ली से 96 फीसदी अंक के साथ पास की थी। उन्होंने दिल्ली विश्व विद्यालय के अधीन संचालित इंद्रप्रस्थ गर्ल्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। 

गुरु, माता-पिता और दोस्तों को दिया कामयाबी का श्रेय 
इशिता ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और दोस्तों को दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। 
 

Also Read