Lucknow News : सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

UPT | सैन्यकर्मी के घर में लगी आग बुझाते अग्निशमन कर्मी।

Jan 09, 2025 22:23

राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई।

Lucknow News : राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठीं तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

बेटे के साथ गए थे बाहर
आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी अखिलेश कुमार रस्तोगी का दो मंजिला मकान है। वह एनसीसी मुख्यालय में तैनात हैं। दोपहर के समय अखिलेश अपने बेटे के साथ किसी काम से बाहर गए थे। शाम को जब नौकरानी घर पहुंची तो उन्होंने उसे घर के बाहर रुकने के लिए कहा। कुछ समय बाद जब अखिलेश वापस लौटे और ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि कमरे से धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। यह देखकर उन्होंने तुरंत शोर मचाया और बाहर आ गए।



शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंका
एफएसओ पीजीआई मामचंद बडगूजर के अनुसार, तीन दमकल के साथ वह मौके पर पहुंचे तो घर में धुआं भरा हुआ था। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग में सोफा, बेड, फ्रिज, अलमारी, गीजर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, चिमनी सहित घर का अधिकांश सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

Also Read