हरदोई में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत : तेज रफ़्तार मारुति वैन ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी सहित 5 वर्षीय बेटी की मौत

UPT | दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस।

Oct 29, 2024 18:57

हरदोई जिले में आज दोपहर तेज रफ़्तार मारुति वैन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। आमने सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार दंपति सहित...

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दोपहर तेज रफ़्तार मारुति वैन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। आमने सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार दंपति सहित उसकी 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। बाइक सवार अपने रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई करने में जुटी हुई है
 
  मारुति वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर  पिहानी कोतवाली इलाके में सीतापुर शाहजहांपुर नेशनल हाईवे पर जेबीगंज के पास मारुति वैन और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल टड़ियावां क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के रहने वाले हनीफ (36) पुत्र मददने खान अपनी पत्नी सुहाना (34) और 5 साल की बेटी आयशा के साथ अपने घर गोपामऊ से राभा गांव जा रहे थे। दरअसल हनीफ के किसी रिश्तेदार का इंतकाल हो गया था उनके अंतिम दर्शन के लिए पति-पत्नी अपनी मासूम बच्ची के साथ बाइक से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में पिहानी कोतवाली के जेबी गंज रोड पर हनीफ की बाइक और तेज रफ्तार मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पर सवार तीनों लोग उछलकर सड़क के किनारे खंती में जा गिरे जहां सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : दीपों की रोशनी से नहाएगी अयोध्या : छह देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन, दूरदर्शन और सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण   बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित 5 वर्षीय बेटी की मौत पुलिस ने तीनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद में मृतकों के पारिवारिक जनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें : Bijnor News : तालाब से भटक कर गांव में आया सात फीट लंबा मगरमच्छ, जानें कैसे किया रेस्क्यू... 

Also Read