Hardoi News : हरदोई में बच्चों को करंट से बचाने में मां की गई जान, करंट में चिपक गए थे दो भाई

UPT | अस्पताल में भर्ती बच्चे

May 28, 2024 16:05

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपने बच्चो को बचाने के लिए एक मां ने अपनी जान गवां दी। दरअसल खुले तार पर कपड़े पड़े हुए थे जिसको एक युवक उतारने गया तो करंट की चपेट में आ गया, दूसरा उसका भाई…

Short Highlights
  • करंट में चिपक गए थे दो भाई
  • बचाने गई मां ने जान गंवाई
  • शाहबाद पुलिस कर रही आवश्यक कार्यवाही
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपने बच्चों को बचाने के लिए एक मां ने अपनी जान गवां दी। दरअसल खुले तार पर कपड़े पड़े हुए थे जिसको एक युवक उतारने गया तो करंट की चपेट में आ गया, दूसरा उसका भाई उसको बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आ गया, दोनों बेटों को तड़पता देख बच्चों की मां उन्हे बचाने पहुंची तो दोनों बेटे तो बच गए लेकिन महिला करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं दोनों बेटों को हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।   बच्चों को करंट से बचाने के लिए माँ की गई जान  हरदोई के कोतवाली शाहाबाद इलाके के नगला भगवान गांव में बिजली के तार पर कपड़े सुखाते वक्त जब उसको उतारने 36 वर्षीय श्यामा कुमार पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया तो तड़पने लगा उसको बचाने के लिए उसका छोटा भाई 30 वर्षीय अनुराग पहुंचा तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद दोनो भाई करंट से तड़पने लगे बच्चों को तड़पता देख उनकी 65 वर्षीय मां रामश्री पत्नी सीताराम अपने बच्चों को बचाने पहुंची। इसी बीच करंट की चपेट में आ गई और मां तारों में चिपक गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और दोनों भाइयों को हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।    पुलिस कर रही मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही  प्रभारी निरीक्षक शाहबाद राजदेव मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी है दोनों करंट से झुलसे से बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Also Read