Hardoi News : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, छात्रों को मिले निर्देश

UPT | विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं

Dec 06, 2024 21:02

हरदोई जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों और छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं

Hardoi News : हरदोई जिले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेश कुमार ने जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों और छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की पूर्वदशम छात्रवृत्ति और दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के अंतर्गत छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति पोर्टल
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in पर समय रहते अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रहे। योजना के तहत पात्र छात्रों को निर्धारित बजट की सीमा तक छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि सीधे उनके आधार-संबद्ध बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।



बैंक खाते और आधार सीडिंग जरूरी
छात्रवृत्ति प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए छात्रों के बैंक खाते में आधार नंबर की सीडिंग और एनपीसीआई से मैपिंग अनिवार्य है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सूचना पट पर इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी चस्पा करें ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो।

शिक्षण संस्थानों को दी गई सख्त हिदायत
शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया गया है कि 18 जनवरी, 2025 तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अग्रसारित करें। नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना सभी आवेदनों को समय से सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। यदि किसी छात्र का आवेदन समय पर अग्रसारित नहीं किया जाता, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारियों की होगी।

Also Read