सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसक घटनाएं घटनाएं बढ़ रही हैं। दुष्कर्म से लेकर शीलभंग के मामलों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आंकड़ें पेश किए हैं, उनको जोड़ा जाए तो पिछले साल साल में महिलाओं के 168808 अपहरण के मामले सामने आए हैं। इनमें एक में भी किसी आरोपी को सजा नहीं हुई है।