हरदोई में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था : बिलग्राम सीएचसी में डॉक्टरों की कमी, फार्मासिस्ट दे रहे मरीजों को दवा

UPT | बिलग्राम सीएचसी

Aug 02, 2024 02:35

सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक थी। उसी में शामिल होने के लिए वे हरदोई गए थे। सीएमओ से चिकित्सकों की तैनाती सीएचसी में किए जाने का अनुरोध भी किया है। जल्द ही चिकित्सक .....

Short Highlights
  • चिकित्सकों के सीएचसी से स्थानांतरण के चलते हुआ यह हाल 
  • फार्मासिस्ट और सीएचसी अधीक्षक के अलावा सभी कुर्सियां खाली
  • सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार बोले-जल्द होगी डॉक्टरों की तैनाती 
Hardoi News : हरदोई की बिलग्राम सीएचसी में पिछले कुछ महीनों में चिकित्सकों के लगातार स्थानांतरण के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। यहां अब केवल फार्मासिस्ट दवाएं दे रहे हैं जबकि सीएचसी पर केवल एक अधीक्षक ही बचा है जिसे प्रशासनिक जिम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है। नई नियुक्ति न होने के कारण सीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मरीजों को मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटलों का रुख करना पड़ रहा है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की तहसील क्षेत्र का यह हाल 
यह बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की गृह तहसील बिलग्राम का है। सीएमओ ने ट्रांसफर करते समय इतनी भी गुंजाइश नहीं बक्शी कि एक चिकित्सक की तैनाती यहां हो सके।

चिकित्सकों के स्थानांतरण के चलते हुआ यह हाल 
बिलग्राम सीएचसी में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों की तैनाती थी। प्रतिदिन यहां 600 से 700 मरीज देखे जाते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण का दौर शुरू हुआ। जिसके कारण धीरे-धीरे सभी चिकित्सक यहां से स्थानांतरित हो गए।

अब फार्मासिस्ट और सीएचसी अधीक्षक के अलावा यहां किसी की तैनाती नहीं है। अधीक्षक को प्रशासनिक कार्य भी साथ देखने होते हैं। सीएमओ ने अभी तक सीएचसी में कोई नई नियुक्ति नहीं की है जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आलम यह है कि ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को फार्मासिस्ट देख रहे हैं और दवाएं दे रहे हैं।

चिकित्सकों की भारी कमी
बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. अमित यादव और डॉ. रविकांत का तबादला एक सप्ताह पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दूसरे स्थानों पर कर दिया था। लगभग एक माह पहले डॉ. एसके गौतम का तबादला भी सीएचसी से दूसरे स्थान पर कर दिया गया था। तीन चिकित्सकों के तबादले तो हुए, लेकिन उनकी जगह दूसरे चिकित्सकों की तैनाती नहीं की गई। ऐसे में अब बिलग्राम सीएचसी में केवल डॉ. राजेंद्र कुमार ही तैनात रह गए हैं। वह यहां के अधीक्षक भी हैं और इस नाते प्रशासनिक कार्यों को भी देखते हैं।

जल्द होगी नए डॉक्टरों की तैनाती
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक थी। उसी में शामिल होने के लिए वे हरदोई गए थे। सीएमओ से चिकित्सकों की तैनाती सीएचसी में किए जाने का अनुरोध भी किया है। जल्द ही चिकित्सक यहां तैनात होंगे।

Also Read