चोरी किए गए सात पंपिंग सेट और मोटरसाइकिल बरामद :   हरदोई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जानिए कब से कर रहे थे चोरियां

UPT | पुलिस हिरासत में आरोपी।

Jan 17, 2025 14:53

हरदोई जिले में पुलिस ने तीन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए पंपिंग सेट और बाइक बरामद की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरामदगी पूरी कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किसानों पंपिंग सेट और बाइक बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने माल बरामदगी करते हुए आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।   आरोपियों की पहचान और बरामद माल  हरदोई जिले की मझिला पुलिस टीम ने तीन शातिर चोर शिवम प्रजापति, राजबहादुर और राम सिंह तो गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी सात पंपिंग सेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि मझिला में तैनात प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव की टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है। इन आरोपियों पर शाहाबाद, पाली में चोरी के मामले पंजीकृत हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद माल बरामद करते हुए उन्हें अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।   पुलिस कर रही अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हरदोई की पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र में हिस्ट्री सीटर अपराधियों की भी हाजिरी हर महीने करवाई जा रही है। हम शासन की मंशा के अनुरूप लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय... 

Also Read