पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानी खेड़ा चौकी इलाके में पसगवां पुल के पास हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद, डीसीएम में लदे अंडों की कई कैरेट सड़क पर गिर गई। यह दृश्य देखकर आस-पास के राहगीर और स्थानीय लोग अंडे लूटने में लग गए।