पत्नी से बातचीत बनी विवाद की आग: हरदोई में युवक को दंबग ने मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

UPT | अस्पताल में भर्ती पीड़ित

Dec 26, 2024 12:40

हरदोई के महुआ चाचर गांव में दंबग ने एक युवक को गोली मार दी गई। आरोप है कि आरोपी घायल शख्स की पत्नी से बातचीत करता था, जिसका वह विरोध करता था। दोनों में इसको लेकर कहासुनी भी हुई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Short Highlights
  • दिनदहाड़े बाज़ार में हुई वारदात
  • घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती
Hardoi News : हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में महुआ चाचर गांव के निवासी छोटे अवस्थी (35 वर्षीय) को गोपामऊ कस्बे के एक व्यक्ति मुन्ना ने गोली मार दी। यह घटना एक पारिवारिक विवाद का परिणाम बताई जा रही है।

यह था विवाद का कारण
पीड़ित और उनकी मां के अनुसार, आरोपी मुन्ना पीड़ित की पत्नी से बातचीत करता था। इसी बात को लेकर फोन पर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी। आरोपी मुन्ना ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि गुरुवार को छोटे अवस्थी हरिहरपुर की बाजार गया था तभी वहां पर मुन्ना भी आ गया और उसने तमंचे से उसकी पीठ पर गोली चला दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। सड़क किनारे पड़ा देखकर गांव के लोग उसे लेकर उसके घर पहुंचे जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टड़ियावां पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कानूनी कार्रवाई 
क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतर्क है।

Also Read