गोमतीनगर में बारिश में हुड़दंग : चार आरोपी गिरफ्तार, डीसीपी-एडीसीपी-एसीपी हटे, इंस्पेटक्टर व पूरी चौकी निलंबित

UPT | lucknow gomtinagar watterlogging

Aug 01, 2024 13:18

लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया।

Short Highlights
  • सीएम योगी ने मामले को लेकर जताई गहरी नाराजगी, सख्त कार्रवाई के निर्देश
  • चार अलग-अलग टीम कर आरोपियों की तलाश में जुटी, क्राइम टीम को भी लगाया गया
Lucknow News : गोमतीनगर में ताज होटल के पास अंडरपास पर जलभराव के दौरान मंगलवार को अराजक तत्वों के वाहन चालकों और महिलाओं के साथ अभद्रता के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। इसके बाद मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जबकि गोमतीनगर इंस्पेक्टर, समतामूलक चौकी इंचार्ज समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। प्रकरण में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। 

डीसीपी पूर्वी समेत एडीसीपी और एसीपी हटाये गये, चार सस्पेंड
लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया। इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। 

चार को भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी को जारी है छापेमारी
उन्होंने बताया कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास जल भराव हो गया। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां करने की सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनायी गयी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने बताया कि मामले में सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बुधवार देर रात दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अरबाज और विराज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

https://x.com/sanjay_media/status/1818655574164140525

सवालों के घेरे में थी खाकी
अराजक तत्वों के लोगों के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सवाल उठ रहे ​थे। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी होेने के बावजूद इस तरह की घटना को लेकर खाकी सवालों के घेरे में थी। वीडियो वायरल होने के कई घंटे बाद पुलिस मौकी पर पहुंची और भीड़ को हटाया। हालांकि तब तक पूरा मामला शासन, प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के साथ लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की गई। 

ताज होटल के पास अंडर पास पर सड़क पानी में डूबी, पहुंचे हुड़दंगी
इससे पहले मंगलवार को गोमतीनगर में ताज होटल के पास कुछ ही देर में सड़क पानी से लबालब हो गई। ऐसा लगने लगा कि मानों वहां कोई तालाब हो। इसके बाद वहां युवाओं की भीड़ जुटने लगी और लोग बारिश का आनंद लेने लगे। इनमें कई हुड़दंगी भी शामिल थे, जो बीच सड़क पर पानी के बीच खड़े होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को निशाना बनाने लगे।

महिलाओं को किया परेशान, वाहन जबरन पानी में गिराए
इन हुड़दंगियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। लोगों के वाहनों को जबरन पानी में गिराया और उनके गिरते ही फिर पानी डालने लगे। ऐसे में महिलाएं असहज हो गईं। इन लोगों ने चार पहिया वाहन चला रहे लोगों को भी नहीं छोड़ा। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े, बंपर में लात मारी और लाइट तोड़ दी। काफी देर तक ये तमाशा चलता रहा। ये सब तब हुआ, जब चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी मौजूद है। आसपास के गुजर रहे लोगों ने इन हुड़दंगियों का वीडियो बना लिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

सीसीटीवी फुटेज से अराजक तत्वों की पहचान कर रही पुलिस, नगर निगम ने जारी किया वीडियो 
इसके बाद गोमतीनगर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। लखनऊ पुलिस की ओर से बाद में बताया गया कि थाना गोमती नगर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यक्तियों की भीड़ को हटा दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अराजकता कर रहे लोगों की पहचान कर, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इसके बाद स्थिति के शांतिपूर्ण होने की बात कही। वहीं बाद में नगर निगम की ओर से भी वीडियो जारी किया गया, जिसमें जलभराव वाली जगह पर पहुंचकर नगर निगम की टीम जल निकासी करती नजर आई। इसके बाद नगर निगम की ओर से दावा किया गया कि कुछ ही मिनटों में मौके से पानी की पूरी तरह निकासी कर दी गई।    

Also Read