Indian Railways : भारी बारिश के कारण दो जोड़ी ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

UPT | दो जोड़ी ट्रेनें रद्द

Jul 08, 2024 21:35

बारिश और जलभराव के कारण ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

Short Highlights
  • 9 से 11 जुलाई तक रद्द रहेंगी ट्रेनें 
  • रेल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Lucknow News : बारिश और जलभराव के कारण मैलानी-नानपारा रूट मीटर गेज लाइन पर ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 09 से 11 जुलाई तक चार ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सवारी गाड़ी संख्या-05361 नानपारा-मैलानी, 05356 मैलानी-नानपारा को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05362 मैलानी-नानपारा और 05355 नानपारा-मैलानी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

रेलवे के 11 कर्मचारियों को सम्मान
मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने सोमवार को डियूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए संरक्षा से जुड़े 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते हैं, जिसके लिए उनकी लगन व जज्बे को सम्मान प्रदान करने और उनके मनोबल को ऊंचा करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।  संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में सैयद मज़हर अब्बास रिज़वी, रंजन कुमार श्रीवास्तव, आरपी सिन्हा, गौतम कुमार गुप्ता, दीपक तिवारी, चैतू, मो. अकील, राजेश कुमार यादव, अरूण कुमार यादव, श्रवण कुमार भारती और पवन कुमार शामिल रहे। 

Also Read