सीबीआई लखनऊ की पहल : कहा- सरकारी अधिकारी मांगे पैसे तो डायल करें ....

UPT | लखनऊ सीबीआई की तरफ से जारी मैसैज

Jun 21, 2024 18:42

इस संदेश के माध्यम से सीबीआई लखनऊ ने लोगों को समझाया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है। सीबीआई ने विशेष व्यवस्था की है ताकि लोग बिना किसी डर के रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों की जानकारी सीबीआई तक पहुंचा सकें...

Lucknow News : बढ़ते रिश्वतखोरी के मामलों को देखते हुए केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीबीआई) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।  सीबीआई ने लोगों को सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना देने के लिए एक विशेष नम्बर जारी किया है। यदि किसी भी केंद्र सरकारी विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए, तो लोग अब सीधे सीबीआई को सूचित कर सकते हैं।

लखनऊ सीबीआई का मैसेज
लखनऊ सीबीआई  टेस्ट मैसेज के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। लखनऊ सीबीआई की तरफ से जारी मैसेज में साफ तौर पर लिखा है, कि- यदि केन्द्र सरकार के किसी विभाग (रेलवे, पोस्ट ऑफिस, केंद्रीय शिक्षण संस्थान, ई.पी.एफ.ओ., इनकम टैक्स, बैंक इत्यादि) का कोई भी कर्मचारी आपसे घूस/रिश्वत मांगे तो सी. बी. आई लखनऊ को फ़ोन/ व्हाट्सएप नम्बर  9839017772/9415012635 /0522-2234926 पर सूचित करें - CBI Lucknow ।
इस संदेश के माध्यम से सीबीआई लखनऊ ने लोगों को समझाया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक सहयोग की आवश्यकता है। सीबीआई ने विशेष व्यवस्था की है ताकि लोग बिना किसी डर के रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों की जानकारी सीबीआई तक पहुंचा सकें।

इस सूचना को प्रसारित करते हुए, सीबीआई ने विभिन्न सामाजिक मीडिया प्लेटफार्मों पर इस नम्बर की जानकारी दी है। इसके  माध्यम से लोगों को आगाह किया है कि वे रिश्वतखोरी के मामलों को सीबीआई को सूचित करें।सीबीआई ने यह भी बताया कि जो भी सूचना उनके पास आएगी,उसपर  तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे रिश्वतखोरी को रोकने में मदद मिल सकती है और सरकारी संस्थानों की प्रशासनिक सफाई को बढ़ावा मिल सकता है।

 

Also Read