IPL-2025 Auction : शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजियों की चहेते बने लखनऊ के ये खिलाड़ी, इन टीमों से खेलेंगे

UPT | शानदार प्रदर्शन के दम पर फ्रेंचाइजियों की चहेते बने लखनऊ के ये खिलाड़ी

Nov 26, 2024 19:33

पिछले साल प्रदेश की अंडर-23 टीम में खेलने वाले विप्रज निगम ने सबसे पहले यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कंस की ओर से 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपनी झोली में डाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विप्रज ने पहले यूपी रणजी टीम और फिर टी-20 में जगह बनाकर अपनी सार्थकता साबित की। 

IPL-2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ के युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। सऊदी अरब के जेद्दा हुई खिलाड़ियों की नीलामी में लखनऊ के दो युवा क्रिकेटर विप्रज निगम और जीशान अंसारी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचने में सफल रहे। 30 लाख की बेस प्राइस वाले विप्रज निगम 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के और इसी बेस प्राइस वाले जीशान अंसारी 40 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद के हो गए। दोनों ही खिलाड़ी लेग स्पिनर हैं। अपने चमकदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे हैं।

विप्रज ने यूपी टी-20 लीग में किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले साल प्रदेश की अंडर-23 टीम में खेलने वाले विप्रज निगम ने सबसे पहले यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कंस की ओर से 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपनी झोली में डाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विप्रज ने पहले यूपी रणजी टीम और फिर टी-20 में जगह बनाकर अपनी सार्थकता साबित की। 

जीशान ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया
दूसरी ओर जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ा और मेरठ मावरिक्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लीग में उन्होंने 12 मैच खेलकर सर्वाधिक 24 विकेट हासिल किए। लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद जीशान को यूपीसीए की चयन समिति ने नकार दिया। उन्हें न ही यूपी रणजी टीम में जगह मिली और न ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बुलावा आया।

सुल्तानपुर के कुमार कार्तिकेय इस टीम से खेलेंगे
सुल्तानपुर के मूल निवासी कुमार कार्तिकेय अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को छोड़कर राजस्थान रॉयल्स के साथ दिखेंगे। आरआर ने कुमार कार्तिकेय को 30 लाख की प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर कार्तिकेय मध्य प्रदेश की ओर से रणजी टीम में खेलते हैं। वर्ष 2021-22 में रणजी ट्रॉफी के मैच में मध्य प्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें अपने टीम में रखा था। 

Also Read