Lucknow News : अवैध निर्माण पर चला एलडीए का बुलडोजर, गोसाईंगंज में 17 बीघा में चल रही दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

UPT | गोसाईंगंज में दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त।

Nov 26, 2024 21:39

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। किसान पथ के पास 12 बीघा और सुलतापुर रोड के पास पांच बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

दुलारमऊ-मोइज्जम नगर में कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनिल सिंह और अन्य लोग गोसाईंगंज के दुलारमऊ गांव में किसान पथ के पास लगभग 12 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर अवैध कालोनी बनवा रहे थे। इसके अलावा आनंद तिवारी व अन्य लोग सुलतानपुर रोड स्थित मोइज्जम नगर में साहू सिटी के पास लगभग पांच बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करवा रहे थे।



नक्शा पास कराए बिना की जा रही थी प्लाटिंग
जोनल अधिकारी के मुताबिक, प्राधिकरण से ले-आउट पास कराये बिना की जा रही इन प्लाटिंग के खिलाफ एलडीए न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेन्द्र द्विवेदी, विभोर श्रीवास्तव ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस दौरान अवैध निर्माण् के तहत बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, बिजली के खम्भे व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से की गई चिनाई को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

Also Read