Mahakumbh 2025 : सीएम योगी बोले- श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, स्वच्छता के साथ होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शन

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Nov 26, 2024 16:10

सीएम ने कहा कि इस बार कुंभ के आयोजन में न केवल स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि इसे डिजिटल रूप से भी और अधिक सुलभ और व्यवस्थित बनाया जाएगा। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह आयोजन भारत की सनातन परंपरा और संस्कृति को नई पहचान देगा।

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ 2025 के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान जिन तीन स्तंभों पर आधारित है, उनमें संवाद का महत्व सबसे अधिक है। उन्होंने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में पिछले सात वर्षों में हुए सकारात्मक बदलावों पर भी विस्तार से चर्चा की। सीएम ने कहा कि इस बार कुंभ के आयोजन में न केवल स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि इसे डिजिटल रूप से भी और अधिक सुलभ और व्यवस्थित बनाया जाएगा। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह आयोजन भारत की सनातन परंपरा और संस्कृति को नई पहचान देगा।

कुंभ 2025 के लिए सरकार की तैयारियां
सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ-2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान कई प्रमुख स्नान पर्व आयोजित होंगे, जिनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल हैं। इस बार 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में लगभग 35 से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।



श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुनी वृद्धि 
सीएम योगी ने कहा कि 2019 के कुंभ में 23-24 करोड़ श्रद्धालु आए थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुनी वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है, और प्रयागराज को बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए सड़क, रेल और वायु मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है। कुंभ के आयोजन के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया जाएगा।

कुंभ का क्षेत्रफल और परिवहन की व्यवस्था
सीएम योगी ने महाकुंभ-2025 के लिए कुंभ क्षेत्र के विस्तार की भी जानकारी दी। 2019 के कुंभ के मुकाबले इस बार कुंभ का क्षेत्रफल 3200 हेक्टेयर से बढ़कर 4000 हेक्टेयर हो जाएगा। इसे 25 सेक्टरों में बांटा जाएगा और पार्किंग की व्यवस्था को भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। सरकार ने यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि संगम तट तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। इसके लिए 1850 हेक्टेयर से अधिक में पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं और संगम तट से दो से पांच किलोमीटर की दूरी पर सात हजार बसों का इंतजाम किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को कुंभ स्थल तक आसानी से लाया जा सके।

सड़क, फ्लाईओवर और स्नान घाटों का विस्तार
सीएम योगी ने कहा कि 2019 के कुंभ में 9 रोड फ्लाईओवर और 6 अंडरपास बनाए गए थे। इस बार 14 रोड ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं, ताकि यातायात की समस्या को हल किया जा सके। इसके अलावा, 2019 के कुंभ में चार पक्के घाट थे, जबकि महाकुंभ 2025 में 9 पक्के स्नान घाट बनाए जाएंगे। इन पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है, और 30 नवंबर तक इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। रिवर फ्रंट का भी विस्तार किया जा रहा है, और अस्थायी घाटों का क्षेत्रफल 8 किलोमीटर से बढ़ाकर 12 किलोमीटर किया जाएगा।

श्रद्धालुओं को अविरल और निर्मल गंगा के दर्शन
सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ-2025 में स्वच्छता के साथ-साथ डिजिटल पहल को भी प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले गंगा में गांगेय डॉल्फिन का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका था, लेकिन अब फिर से यह देखने को मिली है। कुंभ के आयोजन के दौरान गंगा में कोई भी गंदा पानी या ड्रेनेज नहीं छोड़ा जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं को अविरल और निर्मल गंगा के दर्शन होंगे।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुंभ की पूरी मैपिंग
सीएम योगी ने बताया कि कुंभ स्थल पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्थायी हॉस्पिटल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा, 2019 के कुंभ में 1.14 लाख शौचालय बनाए गए थे, जबकि 2025 के महाकुंभ में शौचालयों की संख्या बढ़ाकर 1.5 लाख की जाएगी। इसके अलावा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुंभ की पूरी मैपिंग उपलब्ध होगी, जिससे श्रद्धालुओं को सारी जानकारी एक जगह पर मिल सकेगी। डिजिटल पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा के लिए भी नई तकनीकी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी।

श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी और टेंट व्यवस्था
सीएम योगी ने बताया कि 2025 के महाकुंभ के लिए 1.60 लाख टेंट की व्यवस्था की जा रही है, जो कि 2019 के मुकाबले दोगुनी संख्या है। इस बार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भी विशेष उपाय किए जा रहे हैं। 2019 में जहां 40,700 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई थीं, वहीं इस बार लगभग 67,000 एलईडी और 2000 सोलर हाइब्रिड स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, दो नए विद्युत सब स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 1249 किलोमीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन और 200 वॉटर एटीएम लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, 85 नए नलकूप भी स्थापित किए जाएंगे।

सनातन परंपराओं को नई पहचान
सीएम योगी ने अंत में विश्वास जताया कि महाकुंभ-2025 का आयोजन न केवल भारत की सनातन परंपराओं को नई पहचान देगा, बल्कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश और भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक गौरव को भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को विश्वभर में एक नई पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Also Read