Lakhimpur Kheri News : नेपाल से पुणे जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, 18 लोग घायल, ऐसे हुआ हादसा

UPT | बस हादसे में नेपाल से पुणे जा रहे 18 लोग जख्मी।

Jan 03, 2025 13:50

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के थाना मैलानी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच...

Short Highlights
  • बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले थे। 
  • मैलानी के पास ड्राइवर ने बस ये नियंत्रण खो दिया। 
Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के थाना मैलानी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

नौकरी की तलाश में जा रहे थे पुणे
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले थे। वे सभी नौकरी की तलाश में पुणे जा रहे थे। मैलानी के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को खुटार सीएससी पर मेडिकल टीम को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। अस्पताल में घायलों की स्थिति पर नजर रखने के लिए मेडिकल टीम को तैनात किया गया है।

पुलिस ने सुचारू कराया यातायात
खुटार थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। बस नेपाल के यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी। सभी घायलों का इलाज सीएससी पर किया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस को हटाने और यातायात को सुचारू करने का काम जारी है।

Also Read