ज्वैलर्स शॉप और वस्त्रालय से लाखों की चोरी : हरदोई में चैनल व शटर तोड़कर लाखों की चोरी, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

UPT | घटनास्थल पर तहकीकात करती पुलिस।

Jan 05, 2025 15:07

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरों ने ज्वेलर्स और वस्त्रालय की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने चैनल और शटर तोड़कर लाखों की चोरी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र कर रही है।

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरों ने एक ज्वेलर्स व वस्त्रालय की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान का चैनल व शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है फॉरेंसिक टीम घटना के बाद नमूने जुटा रही है।    सोने-चांदी व कपड़े की दुकान में लाखों की चोरी  हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला बाजार मार्केट में राम शंकर गुप्ता की विशाल ज्वेलर्स और वस्त्रालय की दुकान संचालित है चोरों ने बीती रात दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोरों ने चैनल काटकर शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया है पीड़ित राम शंकर ने बताया कि 100 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी चोर चुरा कर ले गए हैं सरसों के खेत में आभूषणों के खाली डिब्बे सामान बरामद हुआ है।    पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल  हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से निरीक्षण के बाद फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए हैं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद में आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी। पुलिस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read