2024 चुनाव में आया इंदिरा का जिक्र : राहुल पर निशाना साधते हुए बोले शाह- 'आपकी नानी भी ऊपर से आ जाएं तो...'

UPT | लखीमपुर में अमित शाह

May 08, 2024 17:37

गृहमंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनता को संबोधित करने पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर खूब तंज कसा...

Short Highlights
  • कांग्रेस-सपा पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह
  • सपा नेता रामगोपाल यादव की बयानबाजी पर बोले शाह
  • गृह मंत्री से सपा को कांग्रेस के चट्टे-बट्टे बताया
     
Lakhimpur News : बीजेपी चुनावी प्रचार में लगातार जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव पूर्ण हो चुके हैं। यूपी में चुनाव के चार चरण अभी रहते हैं। गृहमंत्री अमित शाह बुधवार दोपहर लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनता को संबोधित करने पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर खूब तंज कसा। गृह मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर अगर किसी ने डाका डाला है, तो वो अखिलेश यादव की साथी पार्टी कांग्रेस ने डाला है। इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि 'इनके (गठबंधन) पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है। जब उनसे पूछा गया तो कहते हैं कि एक-एक साल बन जाएंगे।'

'पीएम मोदी देश में सीएए लेकर आए'
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल बाबा कहते हैं एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। आपकी दादी ने एक झटके आपातकाल लगाया। पिताजी ने एक झटके में तीन तलाक को इंट्रोड्यूज किया। आपकी पार्टी ने झटके में पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनने का काम किया। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और उसके चट्टे-बट्टे सपा के लोग पिछड़ा विरोधी लोग हैं। अभी-अभी पाकिस्तान से जो भारत में आए हैं पीएम मोदी उनको नागरिकता देने का कानून सीएए लेकर आए। गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि हम सीएए हटा देंगे। अरे राहुल बाबा... आपकी नानी भी ऊपर से आ जाएं तो सीएए नहीं हटेगा। मोदी सरकार पाकिस्तान और बांगलादेश से आए एक-एक नागरिक को नागरिकता देकर उसका सम्मान करेगी। विपक्षी गठबंधन पर कहा कि इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है। इनके पास न नेता है, न नियत है और न नीति है। सिर्फ परिवारवाद है।'
'संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करेंगे'
राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी 70 साल से कोर्ट केस के बहाने जनता को धोखा देती रही। सोनिया और मनमोहन की सरकार में आए दिन आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से घुस जाते थे और आतंकवाद फैलाते थे। मोदी सरकार पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करती है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा का बहुमत ला दो, इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे।'

'होली दिवाली के दिन 24 घंटे बिजली रहती है'
सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि ये राम मंदिर को बेकार बताते हैं। जरा भी गलती की तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा की सरकार थी। गुंडई चलती थी। जमीनों पर कब्जे होते थे। उत्तर प्रदेश पर माफियों का कब्ता था। होली दिवाली के दिन बिजली नहीं आती थी और रमजान में 24 घंटे बिजली रहती थी। अब मोदी सरकार में होली दिवाली के दिन 24 घंटे बिजली रहती है।

'तीसरे चरण के बाद विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया'
अमित शाह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ। तीन चरणों में ही पीएम मोदी 190 सीटें पार कर गए हैं और चौथे चरण में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और NDA, 400 की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। तीन करोड़ गरीब बहनों को लखपति बनाने का चुनाव है। चार लाख गरीबों को घर देना का चुनाव है। लोगों को समृद्धि बनाने का चुनाव है।'

Also Read