लखीमपुर कवि सम्मेलन में हैरान दर्शक : बीजेपी विधायक ने छीना माइक, बोले- हां मैं दारू पीता हूं, पर किसी का खून नहीं पीता

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Oct 04, 2024 01:10

जब कवि डॉ. विष्णु सक्सेना अपनी कविता पढ़ रहे थे, तभी विधायक योगेश वर्मा मंच पर चढ़ गए और माइक लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करने लगे...

Lakhimpur News : "मैं कभी बदला नहीं हूं और न ही बदलूंगा। मैं जैसा हूं, आपके सामने हूं-एक पूरी खुली किताब। कोई भी यह नहीं कह सकता कि विधायक योगेश वर्मा क्या हैं। अगर मैं शराब पीता हूं, तो मैं समाज के सामने पीता हूं। हमारे ऊपर यही इल्जाम है कि विधायक योगेश वर्मा शराबी हैं। तो हां, मैं शराब पीता हूं, लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी किसी का खून नहीं चूसा। मैं अपनी मित्र मंडली के साथ ही पीता हूं; यह मेरे संस्कार हैं।" यह बयान भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा का है, जो लखीमपुर शहर के बिलोबी मैदान में 1 अक्टूबर को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान दिए गए थे। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख कवि कविता पढ़ने के लिए आए थे।

माइक लेकर बोलने लगे विधायक
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा थे। इसके अलावा, मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप और भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कवियों को सुनने के लिए हजारों की भीड़ बिलोबी मैदान में एकत्रित हुई थी। कार्यक्रम जारी था, जब रात करीब 2 बजे कवि डॉ. विष्णु सक्सेना अपनी कविता प्रस्तुत कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा मंच पर पहुंचे और माइक लेकर बोलने लगे।


मंच पर मौजूद थीं कविता जगत की यह हस्तियां
1 अक्टूबर को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भारत के प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. विष्णु सक्सेना, लेखक और गायक संतोष आनंद, कवि डॉ. हरिओम पवार, डॉ. दिनेश रघुवंशी, कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, डॉ. प्रवीण शुक्ला, कवयित्री सबीना अदीब, शंभू शिखर, डॉ. सोमरूपा विशाल और आशीष अनल शामिल थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कार्यक्रम की शुरुआत रात करीब 8 बजे हुई, जिसके बाद विभिन्न कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। जब कवि डॉ. विष्णु सक्सेना अपनी कविता पढ़ रहे थे, तभी विधायक योगेश वर्मा मंच पर चढ़ गए और माइक लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करने लगे। यह दृश्य देख उपस्थित दर्शक हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे लोग विभिन्न चर्चाओं में उलझ गए हैं।

Also Read