सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

UPT | सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे।

Dec 21, 2024 21:36

लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया।

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। नामांतरण को लेकर 31 फाइलों में आ रही समस्याओं को भी दूर किया गया। मौका था एलडीए में शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे के आयोजन का। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से संबंधित कुल 98 फाइलों का निस्तारण किया गया।

फाइलों के साथ अधिकारी हुए उपस्थित
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुए इस आयोजन में समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक और अभियंता अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ पारिजात सभागार में उपस्थित हुए। 



एलडीए उपाध्यक्ष ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा
अपर सचिव ने बताया कि इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष ने खुद लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही संपादित कराई। प्रस्तुत सभी लंबित फाइलों का निस्तारण करवाया। इसके अंतर्गत रिफंड के 12, रजिस्ट्री के 23, फ्री-होल्ड के 14 और नामांतरण की 31 फाइलों और अभियंत्रण की 18 पत्रावलियों शामिल हैं।

मानचित्र लंबित होने पर बिफरे उपाध्यक्ष
इस दौरान उपाध्यक्ष ने मानचित्र अनुभाग की समीक्षा में पाया गया कि अर्जन, नजूल, ट्रस्ट व सीलिंग की एनओसी प्राप्त न होने से 42 मानचित्र लंबित हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पांच दिन के अंदर सभी प्रकरण निस्तारित हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसमें लापरवाही सामने आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। 

Also Read