उत्तर प्रदेश में चल रहे 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियान' ने एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। 2024 में राज्य ने 36.80 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया है, जिससे राज्य में वन और वृक्ष आच्छादन में 559 वर्ग किमी का अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। भारतीय वन सर्वेक्षण (आईएसएफआर) 2023 की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में केवल छत्तीसगढ़ ही इस मामले में राज्य से आगे है।