मोहन भागवत के बयान पर भड़के सपा नेता : बोले- जब भी मुस्लिमों के पक्ष में बोलते हैं, नुकसान होता है

UPT | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Dec 22, 2024 01:21

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद मामले पर दिए बयान पर सपा नेता अमीक जामेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब-जब मोहन भागवत मुसलमानों के पक्ष में बोलते हैं, तब-तब मुस्लिमों को नुकसान होता है।

Short Highlights
  • मुस्लिम लीडर ने किया बड़ा दावा
  • भागवत के बयान से मुसलमानों का नुकसान
  • सीएम योगी पर भी किया पलटवार
Lucknow News : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद मामले पर दिए बयान पर सपा नेता अमीक जामेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब-जब मोहन भागवत मुसलमानों के पक्ष में बोलते हैं, तब-तब मुस्लिमों को नुकसान होता है। जामेई ने कहा, "मोहन भागवत के शिष्य उनकी बात नहीं मान रहे हैं और यही कारण है कि उनका बयान मुस्लिम समुदाय के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।

पीएम को फोन करके दे जानकारी
सपा नेता ने आगे कहा कि अगर भागवत को कुछ कहना है, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके एएसआई द्वारा मस्जिदों को खोदने की प्रक्रिया को रोकने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने भागवत को बुजुर्ग बताते हुए कहा कि वह अब प्रभावी नहीं रहे हैं और भाजपा के सामने आरएसएस की कोई अहमियत नहीं बची है, इसलिए भाजपा उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती।


सीएम योगी पर साधा निशाना
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सपा नेता अमीक जामेई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कल्कि अवतार तो संभल के उसी मस्जिद में होने वाला है। आप वैज्ञानिक नहीं है, अभी मामला कोर्ट में है। वह ना तो एएसआई हैं और अभी फैसला भी नहीं आया है। और मुख्यमंत्री ने अभी से घोषणा कर दिया है कि कल्कि अवतार तो वहीं होने वाला है। पहले खुद संविधान विरोधी बात करते है और बाद में इनके बड़े नेता उसकी लीपापोती करते हैं।

क्या बोले थे मोहन भागवत?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदुओं का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, और इसी मंशा से ऐसे विवादों को हवा दी जा रही है। उन्होंने हिंदूवादी नेताओं को नसीहत दी कि राम मंदिर जैसे मुद्दों को अब और न उठाएं, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद कुछ लोग ऐसे मुद्दों को उछालकर खुद को हिंदुओं का नेता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read