योगी के 'सपाई' बयान पर सियासी घमासान : अखिलेश ने किया पलटवार, कहा-मुस्कान झूठी है...

UPT | अखिलेश यादव

Nov 08, 2024 17:04

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। नेताओं की बयानबाजी ने सियासी घमासान शुरू हो गया है। ताजा विवाद मीरापुर विधानसभा सीट पर सीएम योगी...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। नेताओं की बयानबाजी ने सियासी घमासान शुरू हो गया है। ताजा विवाद मीरापुर विधानसभा सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से जुड़ा है। शुक्रवार को मीरापुर में एक चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। उनके इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। 
 
अखिलेश यादव ने दी तीखी प्रतिक्रिया

सीएम योगी के "जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई" वाले बयान पर समाजवादी पार्टी  के प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस बयान की आलोचना करते हुए लिखा, "डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।




सपा प्रवक्ता की भी तीखी प्रतिक्रिया
सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन ने भी सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी मुख्यमंत्री हैं ऐसी भाषा उन्हें शोभा नहीं देती। काम छोड़कर केवल बयानबाज़ी ही रह गई है। समाजवादी पार्टी से ज्यादा महिलाओं के लिए किसी सरकार ने काम नहीं किया।

सीएम योगी का मीरापुर दौरा
सीएम योगी ने मीरापुर में अपने भाषण के दौरान सपा पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है। उन्होंने दावा किया कि मीरापुर की जनता ने भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है और वे किसानों, महिलाओं और व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान में भाजपा को ही समर्थित करेंगे।

Also Read