Lucknow News : नाले की सरिया से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, दिवाली की रात हुई थी दुर्घटना

UPT | मृतक युवक (फाइल फोटो)

Nov 08, 2024 14:05

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने अंकित की आंख से सरिया निकालने के लिए करीब चार घंटे का ऑपरेशन किया। पहले ऑपरेशन के बाद बुधवार को दूसरा ऑपरेशन करना पड़ा। जिसके बाद संक्रमण के फैलने से उसकी हालत और बिगड़ गई।

Lucknow News : फैजुल्लागंज में दिवाली की रात हुए हादसे में घायल युवक अंकित की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। अंकित की आंख में नाले की सरिया घुस गई थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी दो बार सर्जरी हुई, लेकिन संक्रमण फैलने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।

दो बार किया गया ऑपरेशन 
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने अंकित की आंख से सरिया निकालने के लिए करीब चार घंटे का ऑपरेशन किया। पहले ऑपरेशन के बाद बुधवार को दूसरा ऑपरेशन करना पड़ा। जिसके बाद संक्रमण के फैलने से उसकी हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई।



दिवाली की रात हुआ था हादसा
सीतापुर के अटरिया राम नगरा बासखेड़ा निवासी अंकित अपने दोस्तों प्रदीप और अद्दू के साथ दिवाली की रात बाइक से वापस लौट रहा था। फैजुल्लागंज में बाइक फिसलने से तीनों युवक निर्माणाधीन नाले में जा गिरे। इस हादसे में अंकित की आंख में लोहे की सरिया घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।

सुरक्षा उपायों की कमी बनी हादसे की वजह
हादसे की जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन नाले के आसपास कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग नहीं थी, और न ही रिफ्लेक्टर लगाए गए थे। इस कारण अंधेरे में बाइक सवार युवकों को निर्माण कार्य का पता नहीं चल सका, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।

Also Read