यातायात पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और अन्य जरूरी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है, वहीं पिछले एक हफ्ते में रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए हैं...
Nov 28, 2024 14:01
यातायात पुलिस वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने और अन्य जरूरी यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रही है, वहीं पिछले एक हफ्ते में रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए हैं...
इलाज के दौरान तोड़ा दम
इसके बाद, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा। पिकअप में टेंट का सामान लोड था, जो रायबरेली की तरफ जा रहा था। घायलों में से एक युवक, मनोज, जो शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली गांव का निवासी था, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। लेकिन इसके बावजूद, लोग सड़क नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे की खबरें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- बिजनौर में ट्रेन की चपेट में आया हाथी : वन विभाग ने शुरू की जांच, ट्रेन सेवाएं रहीं बाधित