एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई : तीन साल में 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जब्त, 469 गिरफ्तारियां

UPT | तीन साल में 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ जब्त।

Sep 21, 2024 17:06

मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पिछले तीन वर्षों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एएनटीएफ ने इन तीन सालों में 175 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए।

Lucknow News : सरकार ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पिछले तीन वर्षों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एएनटीएफ ने इन तीन सालों में 175 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिससे नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

एएनटीएफ की अब तक की कार्रवाई
प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने के उद्देश्य से एएनटीएफ का गठन किया गया था और इस विशेष टास्क फोर्स ने पिछले तीन वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। एएनटीएफ ने इस अवधि में कुल 187 मुकदमे दर्ज किए और 469 लोगों को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए मादक पदार्थों का कुल वजन 20 हजार 384.91 किलो है, जिसकी बाजार कीमत 175 करोड़ 49 लाख 27 हजार 500 रुपये आंकी गई है।



अवैध मादक पदार्थों की विस्तृत सूची
2022 से लेकर 2024 के बीच एएनटीएफ ने विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इनमें 6.37 किलो मार्फिन, 33.44 किलो हेरोइन (स्मैक), 129.63 किलो चरस, 106.62 किलो अफीम, 9 हजार 380.14 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 10 हजार 725.26 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों पर कड़ी चोट साबित हो रही है।

2024 में अब तक की गई बड़ी कार्रवाई
साल 2024 में एएनटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियानों को अंजाम दिया है। इस साल अब तक 91 मामले दर्ज किए गए हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 1.78 किलो मार्फिन, 13.93 किलो हेरोइन (स्मैक), 23.85 किलो चरस, 61.88 किलो अफीम, 3 हजार 414.98 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 6 हजार 467.01 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान बरामद किया गया है। जब्त किए गए कुल मादक पदार्थों का वजन 9 हजार 988.86 किलो है, जिसकी अनुमानित कीमत 98 करोड़ 49 लाख 52 हजार रुपये है।

सरकार की सख्त नीति
सरकार ने प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। एएनटीएफ के गठन के बाद से नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगी है। सरकार की सख्त नीति और एएनटीएफ की सक्रियता के चलते अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है।

जनता के लिए राहत की बात
मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से आम जनता को भी राहत मिल रही है। मादक पदार्थों की आपूर्ति में कमी आने से नशे की लत से ग्रस्त लोगों की संख्या में भी कमी आ रही है। साथ ही, युवाओं को नशे की दुनिया में जाने से रोकने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आने वाले समय में और सख्त कार्रवाई
प्रदेश सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का उद्देश्य प्रदेश को नशामुक्त बनाना है और इसके लिए एएनटीएफ को और भी मजबूत किया जाएगा। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।

Also Read