बीजेपी-कांग्रेस को मायावती ने लपेटा : जाति जनगणना को बताया देश का गंभीर मुद्दा, ओबीसी समाज को छलने की कोशिश की जा रही

UPT | मायावती

Jul 31, 2024 11:41

मायावती ने ट्वीट कर जाति जनगणना पर बीजेपी-कांग्रेस को लपेट दिया है। मायावती ने आरोप लगाया कि दोनों दल ओबीसी समाज को छलने की कोशिश कर रहे हैं।

Lucknow News : मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा के बीच जाति जनगणना का मुद्दा प्रमुखता से उभरा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर इन मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस को लपेट दिया है। मायावती ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि दोनों दल ओबीसी समाज को छलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जाति जनगणना को देश का गंभीर मुद्दा बताते हुए बीजेपी और कांग्रेस की निंदा की।

ओबीसी समाज को छलने की कोशिश : मायावती 
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, कल संसद में ख़ासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटकबाज़ी और ओबीसी समाज को छलने की कोशिश, क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है। इन पर विश्वास करना ठीक नहीं।
  जाति जनगणना को बताया देश का गंभीर मुद्दा
मायावती ने आगे कहा कि, बीएसपी के प्रयासों से यहां लागू हुई ओबीसी आरक्षण की तरह ही राष्ट्रीय जातीय जनगणना जनहित का एक ख़ास राष्ट्रीय मुद्दा, जिसके प्रति केन्द्र को गंभीर होना जरूरी। देश के विकास में करोड़ों ग़रीबों-पिछड़ों व बहुजनों का भी हक, जिसकी पूर्ति में जातीय जनगणना की अहम भूमिका। 

संसद में भी उठा था मुद्दा
मॉनसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा में जाति का मुद्दा छाया रहा। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट तैयार करने वाले 20 अधिकारियों में कोई दलित न होने पर चिंता जताई, और जाति जनगणना की मांग की। उनके बयान के एक दिन बाद, मंगलवार को संसद में जाति को लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों (कांग्रेस और सपा) के बीच तीखी बहस हुई। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि जाति जनगणना की बात वे कर रहे हैं जिनकी अपनी जाति का पता नहीं है, जिससे सदन में हंगामा हुआ।

Also Read