New Year 2025 : माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, करवा चौथ पर महिला शिक्षकों को मिला अवकाश का लाभ

UPT | symbolic

Dec 31, 2024 01:01

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार विद्यालयों में कुल 30 घोषित छुट्टियां होंगी...

Lucknow News : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार विद्यालयों में कुल 30 घोषित छुट्टियां होंगी, जिनमें बुद्ध पूर्णिमा को पहली बार छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है। बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को पड़ेगी। विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, रविवार और ग्रीष्मावकाश समेत कुल 119 दिनों का अवकाश रहेगा।

करवा चौथ पर छुट्टी का विशेष प्रावधान
विवाहित महिला शिक्षकों को इस साल भी करवा चौथ पर छुट्टी का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय त्योहारों जैसे हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, और जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षकों को उनके आवेदन के आधार पर दो अवकाश की अनुमति दी गई है। इन छुट्टियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वीकृत करेंगे।

तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में प्रधानाचार्य को तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार दिया गया है। साथ ही, राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालयों में सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



महापुरुषों के जन्मदिवस पर विशेष आयोजन
महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर विद्यालयों में गोष्ठियों और सेमिनारों का आयोजन अनिवार्य होगा। छात्रों को उनके व्यक्तित्व और जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यदि जन्मदिवस रविवार को पड़े, तो कार्यक्रम अगले कार्यदिवस पर आयोजित किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए 12 दिन आरक्षित
कैलेंडर के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं के लिए 12 दिन आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, पूरे वर्ष में कुल 234 कार्य दिवस होंगे। यह कदम छात्रों और शिक्षकों के बीच संतुलन बनाए रखने और शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Also Read