UP News : यूपी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 150 करोड़ जारी, किसानों को 71 करोड़ मुआवजा

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Aug 03, 2024 00:19

योगी सरकार ने अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। यह धनराशि क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा देने के लिए जिलों की मांग पर जारी की गई है। जिसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

Short Highlights
  • मुआवजे के लिए किसानों का डाटा पोर्टल पर फीड
  • सवा लाख आपदा प्रभावित किसानों को मिली क्षतिग्रस्त राशि
Lucknow News :  योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में बाढ़ के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। यह धनराशि क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा देने के लिए जिलों की मांग पर जारी की गई है। जिसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

लखीमपुर खीरी के किसानों को 47 करोड़ मुआवजा
प्रदेश में अब तक सवा लाख से अधिक किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 71 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया जा चुका है, जिसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 47 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। सीएम के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 18 जिलों की 82 हजार 126.50 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई। सर्वे के दौरान वास्तविक क्षतिग्रस्त फसल 29 हजार 243.74 हेक्टेयर पाई गई। सरकार द्वारा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बाढ़ से 33 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान पर ही मुआवजा दिया जाता है। 

पोर्टल पर फीड किया जा चुका है डाटा-राहत आयुक्त
राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ से 1 लाख 57 हजार 444 किसानों की फसल प्रभावित हुई,जबकि लेखपालों ने अब तक 1 लाख 56 हजार 952 किसानों को सहायता धनराशि देने के लिए पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। इसके मुकाबले अब तक 1 लाख 25 हजार 521 किसानों को 71.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बाकी किसानों की फीडिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। लखीमपुर के 88 हजार 546 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई, जिसमें से 88 हजार 544 किसानों की फीडिंग पोर्टल पर की जा चुकी है और 70 हजार 691 किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह सिद्धार्थनगर में 19 हजार 805 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है, जिनमें से 15 हजार 478 किसानों को 7.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। हरदोई में 18 हजार 010 किसानों की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है, जिनमें से 14 हजार 673 किसानों को 5.42 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।

मुआवजा राशि न मिलने पर तहसीलों से होगा समाधान
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त फसलों के किसानों की लिस्ट तहसीलों पर चस्पा करने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिया जाता है, लेकिन कई बार किसानों को यह नहीं पता चलता कि उन्हें मुआवजा मिला है या नहीं, क्योंकि मुआवजा राशि उनके खातों में आते ही अन्य बकायों के कारण लेस हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए तहसील पर मुआवजा प्राप्त करने वाले किसानों की लिस्ट चस्पा की जाएगी और एक निश्चित दिन पर मुआवजा प्राप्त करने वाले किसानों के नाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन किसानों की भी लिस्ट घोषित की जाएगी जिन्हें मुआवजा नहीं मिला और इसके कारण भी बताए जाएंगे। 

Also Read