लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आठ पुलिस अफसरों के तबादले : गोमतीनगर में अभद्रता मामले में हुई कार्रवाई

UPT | up police

Aug 02, 2024 02:36

प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पूर्वी को यूपी 112 भेजा गया है। अमित कुमावत अपर पुलिस उपयुक्त पूर्वी को अपर पुलिस उपयुक्त मुख्यालय, शशांक सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से अपर पुलिस उपायुक्त-पुलिस उपायुक्त पूर्वी बनाया गया है।

Short Highlights
  • डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटाया
  • नए अफसरों को किया गया तैनात
Lucknow News : गोमतीनगर में ताज होटल के पास अंडरपास पर जलभराव के दौरान अभद्रता मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को हटाए जाने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल किया गया है। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी के बाद अफसरों पर गाज गिरी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया गया है। इसके बाद इनकी जगह नए अफसरों की तैनाती की गई है। 

प्रबल प्रताप सिंह भेजे गए यूपी 112
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए ताजा बदलाव के तहत अब प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पूर्वी को यूपी 112 भेजा गया है। अमित कुमावत अपर पुलिस उपयुक्त पूर्वी को अपर पुलिस उपयुक्त मुख्यालय, शशांक सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से अपर पुलिस उपायुक्त-पुलिस उपायुक्त पूर्वी बनाया गया है।

पंकज कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी की जिम्मेदारी
इसके अलावा पंकज कुमार सिंह को अपर पुलिस उपयुक्त-सहायक पुलिस उपयुक्त कैंट से अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, कृपा शंकर अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, राघवेंद्र सिंह को अपर पुलिस उपयुक्त मुख्यालय से अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट, विकास कुमार जायसवाल सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर को सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर और अंशु जैन सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर को सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध बनाया गया है।

ताज होटल के पास अंडर पास पर जलभराव के दौरान अभद्रता पर हुई कार्रवाई 
इससे पहले मंगलवार को गोमतीनगर में ताज होटल के पास अंडर पास पर जलभराव के कारण युवाओं की भीड़ जुटने लगी। इनमें कई हुड़दंगी भी शामिल थे, जो बीच सड़क पर पानी के बीच खड़े होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को निशाना बनाने लगे। इन हुड़दंगियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। लोगों के दोपहिया वाहनों को जबरन पानी में गिराया और उनके गिरते ही फिर पानी डालने लगे। ऐसे में महिलाएं असहज हो गईं। इन लोगों ने चार पहिया वाहन चला रहे लोगों को भी नहीं छोड़ा। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े, बंपर में लात मारी और लाइट तोड़ दी। काफी देर तक ये तमाशा चलता रहा। ये सब तब हुआ, जब चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी मौजूद है। आसपास के गुजर रहे लोगों ने इन हुड़दंगियों का वीडियो बना लिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों को हटाया गया है। इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। 

Also Read