Muharram 2024: लखनऊ में आज शाम इन इलाकों से निकलेगा मुहर्रम का ताजिया जुलूस, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

UPT | Muharram lucknow

Jul 08, 2024 12:03

मोहर्रम पर सोमवार शाम आपातकालीन स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूल वाहन और ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और वीआईपी वाहनों का आवागमन हो सकता है।

Short Highlights
  • शाम को पुराने लखनऊ में 15 मार्गों पर आवागमन पर पूरी तरह से रोक
  • आपातकालीन स्थिति में यातायात कंट्रोल रूम नंबर पर करें संपर्क
Lucknow News: लखनऊ में मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। विभिन्न विभागों के समन्वय बनाकर काम करने को गया है। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही मोहर्रम पर जुलूस के मद्देनजर सोमवार शाम को कई जगह रूट डायवर्जन रहेगा। पहली मोहर्रम पर सोमवार की शाम शाही जरी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस शाम 7 बजे से बड़ा पुराने लखनऊ में चौक स्थित इमामबाड़ा से निकलकर रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा, घंटाघर तिराहा, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल, छोटा इमामबाड़ा, ठाकुरगंज में समाप्त होगा। जुलूस के मद्देनजर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस दौरान अस्पतालों को पूरी तरह से सर्तक रहने को कहा गया है। जुलूस के मार्ग और मजलिसों के स्थानों पर भी टैंकरों की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड आदि सभी पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

शाम पांच बजे से जुलूस समाप्त होने तक जारी रहेगा रूट डायवर्जन
 यातायात पुलिस ने इसके मद्देनजर शाम 5 बजे से जुलूस के समाप्त होने तक राजधानी में 15 स्थानों पर रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक रास्ते से गुजरने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस के मुताबिक पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटा घर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जूलूस के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पुराने लखनऊ के किसी भी रास्ते से लोग नहीं गुजर सकेंगे। इसके लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा।

आपातकालीन स्थिति में यातायात कंट्रोल रूम नंबर पर करें संपर्क
हालांकि आपातकालीन स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूल वाहन और ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और वीआईपी वाहनों का आवागमन हो सकता है। यातायात पुलिस के मुताबिक किसी प्रकार की कोई ​समस्या होने पर लोग यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

मोहर्रम पर रूट डायवर्जन
  • सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डालीगंज क्रॉसिंग से 8 नंबर चौराहा होते हुए आईटी चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • हरदोई रोड से आने वाले वाहन कोनेश्वर चौराहा से घंटाघर नहीं जा सकेंगे। इनके लिए चौक मेडिकल क्रास कमला नेहरू होते हुए अपने गंतव्य पर जाने की इजाजत होगी।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डालीगंज पुल के दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें शाहमीना तिराहे से बाएं ओर मेडिकल कॉलेज, चौक, कोनेश्वर होते हुए जाना होगा।
  • हुसैनाबाद की ओर जाने वाले वाहन हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होते हुए घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होते हुए आगे जाना होगा। हालांकि तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • चौक चौराहे से वाहन खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज होते हुए नींबू पार्क तिराहा रूमी गेट चौकी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि ये ट्रैफिक चौक चौराहे से मेडिकल क्रॉस कमला नेहरू होते हुए मेडिकल कॉलेज चौराहा या कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य पर जा सकेंगे।
  • नींबू पार्क फ्लाईओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • मेडिकल क्रॉस कमला नेहरू चौराहे से कोई भी वाहन नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन ट्रैफिक मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होते हुए जा सकेगा।
  • शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होते हुए बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। लोगों को मेडिकल कॉलेज चौराहा, मेडिकल क्रॉस चरक चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आईटी चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
  • नींबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल क्रॉस चरक चौराहा या बंधा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • नए पक्के पुल से बंधा तिराहे से वाहन पक्का पुल चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें नया पक्का पुल को पार करके खदरा होते हुए आगे जाना होगा।
  • नक्खास तिराहा से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर वाहन जाने पर प्रतिबंध रहेगा। लोग रकाबगंज पुल—बाजार पार करके आगे जा सकेंगे।
  • मेडिकल क्रॉस चरक चौराहा सामान्य यातायात नक्खास तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट या फूलमंडी, नींबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इन क्षेत्रों के लोग मेडिकल कॉलेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर जा सकेंगे।
  • कुड़िया घाट रोड तिराहा नया पुल ढाल से नीबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर वाहनेां के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। लोग ट्रैफिक बंधा रोड या नया पक्का पुल होते हुए आगे जा सकेंगे।
  • पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा तक जुलूस के रास्ते पर आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

Also Read