शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में दूसरे चरण का मतदान होना है जिसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है...
Lucknow : शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान होना है जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के बंदोबस्त किए गए हैं। बताते चलें उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में द्वितीय चरण में मतदान होना है।
9जनपदोमेंहोगामतदान- लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में होना है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस की चकाच व्यवस्था की गई है बताते चलें 9 जनपदों में अंतर्जनपदीय बैरिकेडिंग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बैरिकेडिंग भी की गई है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो कुल 75 जनपद में 2316 बैरिकेडिंग स्थापित किए गए हैं। वहीं दूसरे चरण के मतदान में अंतराज्यीय सीमा पर 79 बैरिकेडिंग तथा अंतर्जनपदीय सीमा पर 216 बैरिकेडिंग लगाई गई है।
नौजनपदोंमेंहोगीकलयेव्यवस्था- बताते चले द्वितीय चरण के मतदान के लिए 9 जनपदों में 6841 निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 39642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 28784 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी बल तथा 239 कंपनी CAPF बल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है इसके अलावा 5066 चौकीदार और 105 पीआरडी जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पर रहेंगे।
रहेगीपैनीनजर- लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पूरे प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं दूसरे चरण के मतदान में 251 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 288 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 32 क्विक रिस्पांस टीम की पैनी नजर रहेगी। वहीं पर प्रदेश भर की अगर बात की जाए तो 75 जिलों में कुल मिलाकर 1878 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1548 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 428 क्विक रिस्पांस टीम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगाई गई है।