चारबाग स्टेशन पर कुलियों का हंगामा : रैन बसेरा गिराए जाने का किया विरोध, डीआरएम ने दिया वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन

UPT | चारबाग स्टेशन पर कुलियों का हंगामा।

Jan 17, 2025 14:46

चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे (एनआर) के पुनर्विकास परियोजना में तहत कुलियों के रैन बसेरे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से विवाद खड़ा हो गया है।

Lucknow News : चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे (एनआर) के पुनर्विकास परियोजना में तहत कुलियों के रैन बसेरे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से विवाद खड़ा हो गया। यह रैन बसेरा पिछले 25 वर्षों से कुलियों के लिए शरण स्थल बना हुआ है। शुक्रवार सुबह जब रेलवे का बुलडोजर रैन बसेरे को गिराने पहुंचा तो कुलियों ने इसका जमकर विरोध किया।  

रैन बसेरा 250 कुलियों का शरण स्थल 
डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा और स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। कुलियों के अध्यक्ष सुरेश यादव ने रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया कि रैन बसेरा तोड़े जाने से पहले उन्हें किसी सुरक्षित और बड़े स्थान पर आश्रय की व्यवस्था की जााए। उन्होंने बताया कि करीब 250 कुली इस रैन बसेरे में रहते हैं। जगह की कमी के कारण उन्हें पहले ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम ने कुलियों की मांगों पर विचार करने और समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।



एनआर के पुनर्विकास के लिए बदलाव जरूरी
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि उत्तर रेलवे का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण करने के लिए कई बदलाव जरूी है। ताकि स्टेशन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जा सके। इस प्रोजेक्ट में स्टेशन के पुराने ढांचे को सुधारने, नए इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इसलिए रैन बसेरे को हटाना इस परियोजना का एक हिस्सा है। डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने आश्वासन दिया कि कुलियों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। 

Also Read