UP News : पदोन्नति के बाद 120 खंड विकास अधिकारियों को मिली नई तैनाती, देखें लिस्ट

UPT | पदोन्नति के बाद 120 खंड विकास अधिकारियों को मिली नई तैनाती।

Jan 17, 2025 14:03

यूपी सरकार ने 120 खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की पदोन्नति और उनकी नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।

Lucknow News : यूपी सरकार ने 120 खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की पदोन्नति और उनकी नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। सरकार के इस कदम को ग्रामीण विकास कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। यह आदेश प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास परियोजनाओं को गति देने और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश
राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश से 49 जनपदों में बीडीओ को तैनाती दी है। अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में तेजी से योजनाओं को लागू करें। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।



इन जनपदों में मिली तैनाती

जारी लिस्ट के अनुसार, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, मेरठ, कुशीनगर, शाहजहांपुर, हरदोई, हाथरस, बुलंदशहर, बलरामपुर, झांसी, सीतापुर, ललितपुर, गोंडा, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, आजमगढ़, देवरिया, मथुरा, अयोध्या, बिजनौर, जौनपुर, बागपत, भदोही, अलीगढ़, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बलिया, बदायूं, फर्रुखाबाद, बरेली, रामपुर, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, जालौन, कानपुर देहात, रायबरेली, पीलीभीत, कानपुर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, इटावा, संभल, फतेहपुर में पदोन्नत बीडीओ को तैनाती दी गई है।

Also Read