डीएम ने दिए फार्मासिस्ट की जांच के आदेश : राजकीय होम्योपैथी अस्पताल में प्राइवेट कम्पनी के प्रोडक्ट बेचने का आरोप, वीडियो वायरल

UPT | सरकारी होम्योपैथिक अस्पताल में बैठे फार्मासिस्ट।

Dec 25, 2024 01:31

रायबरेली के डलमऊ में राजकीय होम्योपैथी अस्पताल में एक मामला सामने आया, जिसमें फार्मासिस्ट प्राइवेट कंपनी के प्रचार में शामिल थे, जब जिलाधिकारी को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिए।

Raebareli News : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अपने चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने पर जोर दे रही हैं। लगातार स्वास्थय मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी सरकारी अस्पतालों के आकस्मिक निरीक्षण करके जांच करते रहते हैं, लेकिन रायबरेली के डलमऊ में राजकीय होम्योपैथी अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी जानकारी जब जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तक पहुंची तो वह भी हैरान रह गई।



डलमऊ के होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट अबु तालिब का वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक प्राइवेट कम्पनी वेस्टीज हेल्थ केयर के प्रोग्राम में प्रोडक्ट का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि यह फार्मासिस्ट छुट्टी लगाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ साथ नेपाल में हुए कार्यक्रम में भी जाते हैं। सरकारी सेलरी के साथ साथ यह फार्मासिस्ट प्राइवेट तरीके से लाखों रुपये के वारे न्यारे भी कर ले रहे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि फार्मासिस्ट के अलावा डलमऊ के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में सीट पर तैनात हैं और यहां पर इस समय कोई चिकित्सक भी नहीं है। 

जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए
जब इसकी जानकारी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को लगी तो उन्होंने हैरानी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिये। इस मामले की जांच के लिये उन्होंने मुख्य होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप गर्ग को कहा है। इस मामले में डॉ. संदीप गर्ग का कहना है कि डलमऊ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वर्ष 2016 से अबू तालिब बतौर फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने यह वीडियो नहीं देखा है। यदि यह वीडियो मेरे सामने आपके द्वारा लाया गया है और इस विषय पर गहन जांच की जाएगी। उनसे स्पष्टीकरण के लिये भी जारी किया जा रहा है। कोई भी सरकारी कर्मचारी नौकरी में रहकर इस प्रकार से प्राइवेट तौर पर कार्य नहीं कर सकता है। 

ये भी पढ़े :  पीलीभीत एनकाउंटर : तीन खालिस्तानी आतंकियों के खात्मे पर बौखलाया पन्नू, महाकुंभ में बदला लेने की दी धमकी

Also Read