फर्जी अधिवक्ता बनकर घूम रहे युवक को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायिक कोर्ट में मौजूद न्यायालय के कर्मचारियों ने पकड़ लिया है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट फर्जी अधिवक्ता को पेश करते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Jan 10, 2025 19:58
फर्जी अधिवक्ता बनकर घूम रहे युवक को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायिक कोर्ट में मौजूद न्यायालय के कर्मचारियों ने पकड़ लिया है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट फर्जी अधिवक्ता को पेश करते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय
कंप्यूटर ऑपरेटर और फर्जी मोहरे बरामद
क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से फर्जी न्यायालय में तैनाती कंप्यूटर ऑपरेटर और फर्जी मोहरे बरामद की गई है तथ्यों के आधार पर मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।