Raebareli News : महाकुंभ में रोडवेज चालक परिचालक वर्दी में नहीं दिखे तो होगी कार्रवाई, जानें डिटेल... 

UPT | वर्दी में रोडवेज के चालक।

Dec 26, 2024 11:39

अगले वर्ष यानी 2025 के जनवरी माह में संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मेंटेन रहने के लिये चालक व परिचालकों को वर्दी में रहने...

Raebareli News : अगले वर्ष यानी 2025 के जनवरी माह में संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मेंटेन रहने के लिये चालक व परिचालकों को वर्दी में रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी परिवहन निगम द्वारा चालक परिचालकों की वर्दी के लिए उनके खाते में रुपये भी भेजे गए हैं, ताकि वे बस यात्रा के दौरान वर्दी में दिखें। निर्देश का सख्ती से पालन हो, इसके लिये निगम द्वारा बिना वर्दी के नजर आने वाले चालक परिचालकों पर कारवाई करने की तैयारी की गई है। 

ये है पूरा मामला
इस बाबत रायबरेली डिपो के केन्द्र प्रभारी सुरेश सिंह यादव ने बताया कि परिवहन निगम की तरफ से चालक व परिचालकों के खाते में 1800-1800 रुपये वर्दी के लिए भेजे गए हैं। इस रुपये से वर्दी सिलवाने के निर्देश दिए गए हैं। चालक के लिए खाकी रंग की पैंट और शर्ट और परिचालक के लिए सिल्वर कलर की पैंट व शर्ट अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उनके डिपो में इस समय 154 चालक हैं। जिनमें से 26 चालक नियमित हैं, और 128 चालक संविदा पर हैं। कुल 299 परिचालक हैं, जिनमें से 31 परिचालक नियमित और 227 संविदा पर हैं। साथ ही 41 आउटसोर्स से कार्य कर रहे हैं। आउटसोर्स के परिचालकों की वर्दी की जिम्मेदारी उन्हें लगाने वाली कंपनी की है। उन्होंने बताया कि इस समय रायबरेली डिपो में कुल 232 बसें हैं, जिनमे से 156 बसें निगम की और 76 अनुबंधित हैं। 

ऐसी होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि बसों के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र, स्वास्थ्य सेवा के लिये फर्स्ट एड की सुविधा और महिला यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी चालक में परिचालकों को निर्देशित किया गया है। यदि कोई चालक परिचालक वर्दी में नजर नहीं आता है तो उस पर 100 टोकन का चार्ज लगाते हैं। यहां तक कि वह बार बार निर्देश का पालन न करने पर निगम द्वारा उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है।

Also Read