कार्यकर्ताओं में भरा जोश : रायबरेली में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, राहुल गांधी पर कसे तंज

UPT | अमेठी सांसद स्मृति ईरानी मीडिया से बात करती हुईं

Apr 19, 2024 18:26

अमेठी की सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यर्ताओं में जोश भरते हुए 'कहा कि राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया। अब वोट लेने की बारी आई तो रामनवमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। मंदिर-मंदिर खेल रही कांग्रेस...

Raebareli News : अमेठी की सांसद और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यर्ताओं में जोश भरते हुए 'कहा कि राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया। अब वोट लेने की बारी आई तो रामनवमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। मंदिर-मंदिर खेल रही कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित नही किया है। राहुल गांधी व गांधी परिवार सनातन विरोधी हैं।' अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटी केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में रायबरेली के सलोन विधानसभा के क्षेत्रों में विभिन्न मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान सक्रिय रहने को निर्देशित भी कर रही हैं।

भाजपा की गिनाई उपलब्धियां
बता दें कि स्मृति ईरानी ने सरकार की विकास की नीति एवं संकल्प पत्र को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सलोन विधानसभा के छतोह मंडल, डीह मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की। स्मृति ईरानी ने भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय दल बहादुर कोरी एवं सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी के निवास स्थान बिजौली में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। स्मृति ईरानी ने सरकार की उपलब्धियाें को गिनाते हुए कहा कि 'डीह ब्लॉक में हमने पिछले 5 सालों से 23 हजार से ज्यादा शौचालय और पूरी अमेठी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए हैं। डीह ब्लॉक के अंतर्गत 5140 घर व पूरी अमेठी में 1 लाख 14 हजार घर बनवाए। मुफ्त का राशन, कोरोना की वैक्सीन देने वाले नेता का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। कोरोना काल में बिना भेदभाव के सभी को कोरोना टीका लगा। यह भाजपा परिवार में ही संभव है कि बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलें। 4 जून को कमल का फूल खिलेगा और एक सप्ताह के अंदर सलोन विधानसभा के अंदर कैंप कार्यालय बनेगा, ताकि कार्यकर्ताओं को गौरीगंज न जाना पड़े। तीसरा इंजन अमेठी से लगना चाहिए, इसी संकल्प के साथ प्रत्येक वोटर के घर-घर जाना है।'  

राहुल गांधी पर कसे तंज
स्मृति ईरानी ने कहा 'अमेठी है तैयार फिर एक बार मोदी सरकार का नारा वायनाड तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड का चुनाव होने के बाद 26 तारीख को अमेठी आएंगे और धर्म-जाति के नाम पर बांटने का दुस्साहस करेंगे। राहुल गांधी सनातन विरोधी हैं। इनके परिवार ने कोर्ट में एफिडेविट दे दिया, कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। राहुल गांधी ऐसे सांसद हैं, जो भारत के टुकड़े होने का समर्थन करते हैं। जो जीतने के बाद गायब रहा, वो अमेठी फिर आएगा बांटने, छांटने। जब राहुल गांधी अमेठी से प्रत्याशी होंगे, तब उनका पर्दाफाश होगा।' उन्होंने कहा कि 'चुनाव के प्रचार को अभी 30 दिन बचा हैं, भारत की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, यही संकेत है कि इस बात को कांग्रेसी स्वीकार करते हैं कि हार निश्चित है। इसीलिए प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया गया। कांग्रेस का यही डर अमेठी और रायबरेली से कमल का फूल खिलाने में मददगार साबित होगा।' 

Also Read