नोटिस का विरोध : रायबरेली में  जिला अस्पताल के डॉक्टर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग 

UPT | पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने एकत्र डॉक्टर।

Nov 11, 2024 20:01

जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिवकुमार पर सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से 126/135 का नोटिस जारी होने के विरोध में कई डॉक्टर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।

Raebareli News : जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर शिवकुमार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से जारी 126/135 नोटिस के विरोध में अस्पताल के डॉक्टर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग कर उचित कार्रवाई की अपील की। डॉक्टर शिवकुमार ने एसपी से मुलाकात कर बताया कि उन्हें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जबकि इस प्रकरण में उन्होंने संतोष पांडे के खिलाफ 2021 में मामला दर्ज कराया था। 

लगातार झूठी शिकायतें दर्ज करवाने का आरोप 
डॉक्टर शिवकुमार का कहना है कि संतोष पांडे लगातार झूठी शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं और फर्जी लेटर हेड बनाकर शिकायतें भेजते हैं, जबकि वह भाजपा के किसी पद पर नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने एसपी से मांग की कि इस मामले की जांच की जाए और अगर संतोष पांडे ने धोखाधड़ी की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसपी ने आश्वासन दिया कि यदि यह मामला फ्रॉड का है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि संतोष पांडे ने थाना कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि डॉक्टर शिवकुमार ने कचहरी में हिस्ट्रीशीटर धनंजय उर्फ दुनाली से मुलाकात की और उन्हें जान से मारने की साजिश की। पुलिस ने मुलाकात की फोटो की जांच की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ 135/126 बीएनएस की पाबंदी रिपोर्ट नगर मजिस्ट्रेट को सौंप दी। 14 नवम्बर 2024 को पेशी हेतु नोटिस जारी किया गया है, लेकिन डॉक्टर शिवकुमार की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 


ये भी पढ़े : मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा का हमला : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी, राजभर ने कही ये बात

Also Read