NEET परीक्षा में धांधली : राहुल गांधी का करारा हमला, कहा- भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर... 

UPT | Rahul gandhi

Jun 18, 2024 16:07

नीट परीक्षा में धांधली को लेकर विपक्षी नेता सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अब इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक...

Lucknow News : नीट परीक्षा में धांधली को लेकर विपक्षी नेता सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अब इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं।

राहुल गांधी का एक्स पोस्ट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं। हमारे न्याय पत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी। विपक्ष की ज़िम्मेदारी निभाते हुए हम देशभर के युवाओं की आवाज़ सड़क से संसद तक मज़बूती से उठाकर और सरकार पर दबाव डालकर कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का…
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा में धांधली की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नीट-यूजी 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी की तरफ से 0.001 प्रतिशत भी लापरवाही भी हुई है, तब भी उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन बेंच ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि छात्र विशेष रूप से इन परीक्षाओं की तैयारी करते समय बहुत परिश्रम करते हैं। कल्पना कीजिए कि व्यवस्था से धोखाधड़ी करने वाला कोई व्यक्ति चिकित्सक बन जाए। वह समाज के लिए कितना अधिक घातक है।' बेंच ने इस मामले में 8 जुलाई तक NTA से जवाब देने के लिए कहा है।

इन नेताओं ने भी किया कमेंट
परीक्षा में लगातार हो रही धांधली को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने इसे मानसिक त्रासदी बताया। उन्होंने लिखा, विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, परीक्षा कराने वाली एजेंसी का काम शक के घेरे में आना, रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100% आना, केवल एग्जाम मैनेजमेंट की समस्या नहीं है। इन सबसे बढ़कर ये एक मानसिक त्रासदी है, जिससे न केवल परीक्षा देने वाले युवा, बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं। 

विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, परीक्षा कराने वाली एजेंसी का काम शक़ के घेरे में आना, रिज़ल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100% आना केवल एग्ज़ाम…

विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, परीक्षा करानेवाली एजेंसी का काम शक़ के घेरे में आना, रिज़ल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100% आना केवल एग्ज़ाम…

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2024 प्रियंका गांधी ने भी नीट परीक्षा में हुई धांधली पर सरकार से सवाल करते हुए लिखा, लाखों युवाओं और उनके माता-पिता की अनदेखी कर सरकार सिस्टम में किसको बचाना चाहती है? भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया। NEET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों एवं उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है। क्या शिक्षा मंत्री जी को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य…

भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया। NEET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों एवं उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है। क्या शिक्षा मंत्री जी को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2024
वहीं नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी ट्वीट कर इस धांधली को शर्मनाक बताया और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। चंद्रशेखर ने लिखा, 'बहुत ही शर्मनाक है कि NEET परीक्षा में पेपर लीक हो रहे हैं और लाखों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। बिना सरकार के संरक्षण के इतने बड़े स्तर धांधली होना असंभव है।

बहुत ही शर्मनाक है कि NEET परीक्षा में पेपर लीक हो रहे है और लाखो छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। बिना सरकार के संरक्षण के इतने बड़े स्तर धांधली होना असंभव है।

2024 के एंट्रेंस में 67 छात्रों ने पूरे अंक प्राप्त कर शीर्षक स्थान प्राप्त किया है। इनमें से कई…

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) June 10, 2024  

Also Read