दीपावली पर रेलवे का तोहफा : यूपी के हरदोई और शाहजहांपुर में स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज, बनारस-गाजियाबाद ट्रेन रद्द

UPT | symbolic

Oct 08, 2024 12:53

दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की है।

Lucknow News : दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की है। अब ये ट्रेनें हरदोई और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

हरदोई स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, 27 अक्टूबर से 04038 दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन हरदोई में रुकेगी। यह ट्रेन रात 1:40 बजे हरदोई पहुंचने वाली है। इसके अलावा, 04037 आजमगढ़-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को रात 10:02 बजे, 04312 हरिद्वार-हावड़ा त्यौहार स्पेशल 10 अक्टूबर से रात साढ़े 10 बजे, और 04311 हावड़ा-हरिद्वार स्पेशल 11 अक्टूबर से दोपहर 12:52 बजे ठहरेंगी। इसी प्रकार, 04058 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 24 अक्टूबर से सुबह सवा 6 बजे और 04057 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार स्पेशल 25 अक्टूबर को दोपहर 10:48 बजे हरदोई में रुकेगी। इसके साथ ही, 04682 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल 8 अक्टूबर से दोपहर 8:51 बजे और 04681 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 10 अक्टूबर से रात पौने 9 बजे हरदोई स्टेशन पर ठहरेगी।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला : लिव-इन रिलेशनशिप में भी लागू होता है दहेज उत्पीड़न कानून, कहा- पति-पत्नी जैसे रहना ही सबूत

शाहजहांपुर में भी मिलेगी सुविधा
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर भी 25 अक्टूबर से 04060 आनंदविहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल शाम 4:38 बजे और 04059 जयनगर-आनंदविहार स्पेशल 26 अक्टूबर से दोपहर 10:28 बजे रुकेगी। इसके अलावा, 05284 आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल को 6 अक्टूबर से शाहजहांपुर और हरदोई दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन शाहजहांपुर जंक्शन पर दोपहर 12:23 बजे और हरदोई रेलवे स्टेशन पर दोपहर 10:09 बजे पहुंचेगी।



बनारस-गाजियाबाद ट्रेन का परिचालन रद्द  
इस बीच, कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि 05047 बनारस-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक और 05048 गाजियाबाद-बनारस स्पेशल 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक परिचालन संबंधी कारणों से निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को आगामी दिनों में यात्रा करने में परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

ये भी पढ़ें : अमरोहा में कक्षा 8 की छात्रा पर एसिड अटैक : पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम, मौत, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Also Read