डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस के ऑपरेशन में राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू उर्फ छपरी और इन्द कुमार उर्फ इंदल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य शातिर राहुल अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। राज के खिलाफ चार और इंदल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।