प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए जल्द खुलेगा आरटीई पोर्टल : इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

UPT | आरटीई पोर्टल।

Nov 04, 2024 12:42

निजी स्कूलों में अपने बच्चों का नि:शुल्क दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिला पाने के लिए बहुत जल्द आरटीई पोर्टल खोला जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Lucknow News : निजी स्कूलों में अपने बच्चों का नि:शुल्क दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले के लिए बहुत जल्द आरटीई पोर्टल खोला जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निजी स्कूलों में पढ़ाई का सपना देखने वाले बच्चों के लिए यह पहल एक सुनहरा मौका है।

मिलेगा मुफ्त शिक्षा का लाभ
आरटीई अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए इच्छुक अभिभावक आरटीई पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा पहले ही सभी प्राइवेट स्कूलों को इस पोर्टल से जोड़ दिया गया है। जिससे अब दाखिले की प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक होगी और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अवसर मिलेगा।



इन दस्तावेजों की होगी जरुरत  
नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभिभावकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने होंगे। इनमें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता व बच्चे का आधार कार्ड शामिल हैं।

अहम तिथियां
आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से आरंभ होगी और 19 दिसंबर तक आरटीई की वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 20 से 23 दिसंबर तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। इसके बाद 24 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा और 27 दिसंबर को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

Also Read