यूपी में बनाए जाएंगे सैटेलाइट बस अड्डे : ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

UPT | प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू।

Nov 13, 2024 01:16

यूपी में शहर के अंदर बने रोडवेज बस अड्डों से चलने वाली बसें जाम का बड़ा कारण बनती हैं। सूबे के प्रमख शहरों से रोजाना हजारों बसों का आवागमन होता है।

Lucknow News : यूपी में शहर के अंदर बने रोडवेज बस अड्डों से चलने वाली बसें जाम का बड़ा कारण बनती हैं। सूबे के प्रमख शहरों से रोजाना हजारों बसों का आवागमन होता है। इसके चलते सड़कों पर हर रोज जाम लग जाता है। परिवहन विभाग ने इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाई है। इसके तह​​त प्रदेश में नए सैटेलाइट बस अड्डे बनाए जाएंगे। यह बस अड्डे शहरों के बाहर विकसित किए जाएंगे। 

शहर के बाहर बनेंगे बस अड्डे
इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार को निगम के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और आरएम—एआरएम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने के प्रमुख शहरों में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए। वेंकटेश्वर लू ने कहा कि प्रदेश में शहर के बीचो—बीच बने परिवहन निगम के बस अड्डे की वजह से शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सैटलाइट बस अड्डे बनाये जाने की जरूरत है। 



शासन को जल्द भेजें प्रस्ताव
प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में आरएम-एआरएम, एडीएम और एसडीएम से संपर्क कर शहर के बाहर बस अड्डे बनाए जाने की रणनीति पर कम करें। सैटलाइट बस अड्डों के लिए जमीन की उपलब्धता और दूसरी वैकल्पिक व्यवस्थाओं का प्रस्ताव जल्द तैयार कर शासन को भेजें। बैठक में विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read