पीट-पीटकर उधेड़ दी चमड़ी : मोबाइल चोरी के आरोप में शटरिंग कारीगर को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, सिपाही निलंबित

UPT | पीड़ित रोहित तिवारी।

Nov 15, 2024 15:49

राजधानी पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। इस बार मोबाइल चोरी के आरोप युवक को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

Lucknow News : राजधानी पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। इस बार मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना कबूलने के लिए थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया और रात भर हवालात में बंद रखा। घटना बुधवार रात की है। प्रकरण में आरोपी सिपाही आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 

मोबाइल चोरी कबूल करने का बनाया दबाव
मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी रोहित तिवारी शटरिंग का काम करते हैं। रोहित का आरोप है कि बुधवार रात को उनके पास पीजीआई पुलिस चौकी से एक सिपाही की कॉल आई थी। पुलिस कर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। युवक का आरोप है कि जब वह चौकी पर पहुंचे तो वहां तैनात एक सिपाही उन्हें अपने साथ कमरे में ले गया। जबरन चोरी कबूल करने के लिए दबाव डाला।




थर्ड डिग्री टॉर्चर
पीड़ित का कहना है कि जब उसने ऐसा नहीं किया तो कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ-पैर पकड़ लिए। सिपाही ने उन्हें लातों से मारा। फिर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। रात भर हवालात में बंद रखा और थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। पुलिस की पिटाई से कमर और दोनों पैर काले हो गए। युवक के शरीर गंभीर चोट के निशान पड़े हैं।

गोमतीनगर पुलिस करेगी मामले की जांच
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि एसीपी कैंट की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी में तैनात आरोपी सिपाही आशुतोष सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच अब सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर को सौंपी गई है। घटना में किसी अन्य पुलिसकर्मी के संलिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read