दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे के नाम पर ठगी, खातों में ट्रांसफर करवाया पैसा 

UPT | मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी'

Nov 15, 2024 14:37

योगी आदित्यनाथ सरकार के कद्दावर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के परिवार से जुड़ा एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मंत्री के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर ठगों ने कंपनी के अकाउंटेंट से दो करोड़ रुपये ठग लिए।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कद्दावर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के परिवार से जुड़ा एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मंत्री के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर ठगों ने कंपनी के अकाउंटेंट से दो करोड़ रुपये ठग लिए। यह घटना 13 नवंबर 2024 को घटित हुई जब साइबर ठगों ने मंत्री के बेटे का फर्जी प्रोफाइल बनाकर व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा। ठगों ने अकाउंटेंट से कहा कि वह एक अत्यंत आवश्यक बैठक में हैं और पैसे तुरंत ट्रांसफर करना जरूरी है। 


मंत्री के बेटे की फोटो और नाम का किया गलत इस्तेमाल
ठगों ने अपने संदेश में मंत्री के बेटे की फोटो और नाम का उपयोग किया, जिससे अकाउंटेंट को लगा कि यह संदेश असली है। मैसेज में यह भी लिखा था कि बातचीत संभव नहीं है और इसलिए तत्काल भुगतान करना होगा। ठगों ने बड़ी चालाकी से अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए, जिनमें से एक आईसीआईसीआई बैंक, दूसरा एचडीएफसी बैंक और तीसरा एक अन्य बैंक का खाता शामिल था।

ठगी का खुलासा कैसे हुआ?
रकम ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद ही अकाउंटेंट को शक हुआ, जिसके बाद उसने मंत्री के बेटे से संपर्क किया। मंत्री के बेटे ने किसी भी प्रकार का निर्देश देने की बात को नकार दिया, जिससे यह साफ हो गया कि ठगी हो चुकी है। तत्पश्चात अकाउंटेंट ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को पूरी घटना की जानकारी दी और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर पुलिस की कार्रवाई और बैंक खातों की फ्रीजिंग
साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर ली गई है और बैंकों को खातों को फ्रीज करने के निर्देश दिए गए हैं। साइबर पुलिस अधिकारी राजीव तिवारी ने बताया कि बैंक खातों के जरिए ठगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण हाई-प्रोफाइल जांच
मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस घटना के बाद सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। ठगी की इस घटना ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। 

Also Read