Lucknow News : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन में देरी पर कार्य बहिष्कार कर जताई नाराजगी

UPT | शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

Nov 11, 2024 22:19

शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन राजा ने बताया कि उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ से कई बार वेतन जारी करने की मांग की लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा इकतालीस महीने का वेतन न मिलना बहुत ही अफसोसनाक स्थिति है।

Lucknow News : राजधानी में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन के लंबित होने पर कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध जताया। बोर्ड के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले इकतालीस महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसमें मौजूदा अध्यक्ष के कार्यकाल के चार महीने और पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल के 37 महीने का बकाया शामिल है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारी
शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन राजा ने बताया कि उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ से कई बार वेतन जारी करने की मांग की लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा इकतालीस महीने का वेतन न मिलना बहुत ही अफसोसनाक स्थिति है। कई कर्मचारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और उनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बच्चों की स्कूल फीस, घर का किराया और दवाइयों की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है।



बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल 
वक्फ बोर्ड के एक अन्य कर्मचारी बाकर जाफरी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, बोर्ड अध्यक्ष और सीईओ को भी पत्र भेजा, लेकिन अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा बिना वेतन के घर चलाना संभव नहीं है, और पिछले इकतालीस महीनों से वेतन न मिलने की वजह से परिवार के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी वेतन समस्या का समाधान किया जाए ताकि उन्हें अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में राहत मिल सके।

Also Read